छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत 7 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से स्टेट डाटा सेंटर सिहावा भवन रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। 
    जल संरक्षण एवं पुनर्भरण हेतु कार्यशाला में जल शक्ति अभियान विषय पर सामूहिक चर्चा होगी। इनके अतिरिक्ति विभिन्न अतिथि प्रवक्ताओं द्वारा जल संरक्षण के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी जाएगी। इनमें सतही एवं भू-जल संरक्षण पर श्री एल.के. पाणिग्रही (कन्सलटेंट), वृक्षारोपण अभियान एवं नदी किनारे वृक्षारोपण पर श्री आलोक तिवारी (उप वनमंडलाधिकारी), जी.आई.एस. एप्लीकेशन पर श्री सूरज कुशवाहा (सीजीडब्ल्यूएसए), शहरी क्षेत्रों में जल संरक्षण, बोर वेल रिचार्ज पर डॉ. शिव कुमार (केन्द्रीय भूजल बोर्ड) और जल संरक्षण हेतु संरचना विषय पर श्री डी.सी. जैन मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार रायपुर अपना विचार व्यक्त करेंगे।