स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 में 28 लाख 88 हजार 940 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश प्रदाय योजना अंतर्गत दो सेट गणवेश और 48 लाख 8 हजार 295 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है।
    संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दो सेट निःशुल्क गणवेश उपलब्ध कराया जाता है। लोक शिक्षण संचालनालय के माध्यम से अब तक छह लाख 79 हजार 983 विद्यार्थियों और सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत 22 लाख 8 हजार 957 छात्र-छात्राओं को दो-दो सेट गणवेश छत्तीसगढ़ राज्य हाथ करघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के माध्यम से आपूर्ति कराई जा चुकी है।
    इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कुल लगभग 294 पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत 11 हजार 633 विद्यार्थियों को भी निःशुल्क गणवेश का वितरण कराया जा चुका है। इस प्रकार राज्य के शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कुल 48 लाख 8 हजार 295 विद्यार्थियों को कक्षा पहली से 10वीं तक राज्य पाठ्यक्रम के अनुसार निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण (आपूर्ति) छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर के माध्यम से कराई जा चुकी है।
    इसके अतिरिक्त राज्य के 153 विकासखण्डों में संचालित 153 अंग्रेजी माध्यम के सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम के स्कूलों में एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा लागू पाठ्य पुस्तके वितरित कराई जा रही है।