उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम सेमरा में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित माध्यमिक शाला के अहाता निर्माण, 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड, 10.7 लाख की लागत से निर्मित उचित मूल्य दुकान सह गोदाम, नल-जल पाईप लाईन कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इन सभी सौगातों का ग्रामवासी उपयोग करेंगे, ऐसा विश्वास है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक-एक कर सभी मांगों को पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सेमरा से उन्हें प्रेम व आशीर्वाद मिला है। आगे भी सुख-दुख में साथ बने रहेंगे। इस अवसर पर वे ग्रामवासी से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सेमीभांवर में प्राथमिक शाला स्कूल अहाता का लोकार्पण एवं सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया। 
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती घनकुमारी चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पदमिनी संजय नायक, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्री भवानी शंकर यादव, जनपद पंचायत सदस्य पुसौर श्री ओसराम सिदार, सरपंच सेमरा श्रीमती बसंती नरसिंह चौहान, पंच राजेन्द्र यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।