क्षेत्र के विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा विगत 6 जुलाई को अपरान्ह कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक विषेष केन्द्रीय सहायता के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने भवन निर्माण कार्यो की प्रगति परियोजना संबंधी उद्यानिकी, कृषि प्रशिक्षण, मत्स्य पालन, ऑटो मोबाईल प्रशिक्षण, कुक्कुट पालन इत्यादि विषयो पर गहन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विषेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत पिछली अपूर्व निर्माण कार्यो को पूर्ण करने में प्राथमिकता देवे। तत्पश्चात नवीन कार्य को प्रारंभ करे इसी प्रकार सभी निर्माणाधीन कार्यो का निरंतर मानिटरिंग भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे समय रहते गुणवत्ता सुधार किया जा सके। राज्य शासन द्वारा पिछले छह महीनो में जनता के बेहतरी एवं उन्हें आर्थिक और सामाजिक रुप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना संचालित की गई। इन जनकेन्द्रित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करना प्रत्येक विभाग का जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से अपूर्ण कार्यो के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयो की जानकारी ली।
बैठक में जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने विधायक को अवगत कराया कि सभी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा बैठक में फरसगांव, केशकाल, बयानार, खण्डाम, बहीगांव, गोलावण्ड, तितरवण्ड, मयूरडोंगर, कोनगुड़, होनहेड़, करियाकाटा, मर्दापाल, किबई बालेंगा, नाहकानार, हसलनार, केजंग में बन रहे छात्रावास, अतिरिक्त कक्षा निर्माण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।