कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज से आये ग्रामीणों से जनदर्शन में 100 आवेदन प्राप्त हुए।
    कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम कन्दरई से ग्रामवासियांे के द्वारा कब्जा के भूमि में निर्माण कार्य पर रोक लगाने के संबंध मंे, ग्राम द्वारिकानगर से श्री रामलखन एवं अन्य द्वारा संयुक्त भूमि पर चोरी से वन भूमि पट्टा बनवाने के संबंध में, ग्राम मदनपुर से श्रीमती मंजू विश्वास ने भूमि बटवारे के संबंध में, ग्राम जयनगर से ग्रामवासियों के द्वारा शिक्षक के मांग के संबंध में, ग्राम बसदेई से श्री संजय कुमार द्वारा जिला रिकार्ड शाखा से नकल प्रदाय नहीं करने के संबंध में, ग्राम गोरखनाथपुर से श्री मंगलसाय के द्वारा गाली गलोज करने के संबध्ंा में, विकासखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम बटई से मंजू नेटी के द्वारा कुआं के राशि गबन करने के संबंध में, ग्राम गोविंदपुर से श्री महिपत के द्वारा ग्रामीण बैंक से धोखा धडी कर रकम गबन करने के संबंध में, ग्राम मरहटा से श्री तिलोचन द्वारा मवेशी चारवाही करवाकर मजदूरी भुगतान नहीं करने के संबंध में, विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम केंवरा से श्री मनोज ठाकुर ने भूमि पर जबरन बल पूर्वक कब्जा करने के संबंध में, ग्राम सुन्दरपुर से श्री जिरोधन के द्वारा ब्रिकी के पालन न किये जाने के संबंध में, विकासखण्ड प्रेमनगर से ग्राम अभयपुर से श्री सुशील उर्फ गुडडु राजवाडे ने वन विभाग द्वारा बांध में जमीन डूब जाने के संबंध में, नगर पंचायत प्र्रेमनगर से श्री राम साहू ने नलजल योजना से जल पर्याप्त न करने के संबंध में, विकासखण्ड ओडगी से ग्राम रैसरा से श्रीमती सुबासों बाई ने जमीन बटवांरा के संबंध में, ग्राम टोटको से  श्रीमती रुदरामति ने भूमि दुरुस्थ नहीं करने के संबंध में, ग्राम बिहारपुर से श्री छोटेलाल द्वारा कब्जे की वन भूमि को जोत कोड देने के संबंध में कलेक्टर श्री सोनी नें प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला/जनपद स्तर के अधिकारियो को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।