कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में जिला सूरजपुर में संवाद सूरजपुर अंतर्गत हेल्पलाईन नं- 9111033446 स्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत जिले के कृषकों एवं विद्यार्थियों के समस्याओं को सुना जा रहा है। साथ ही त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उक्त हेल्पलाईन में कृषकों को खेती-बाड़ी, जल सम्बंधी एवं के.सी.सी. सम्बंधी जानकारी व आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जा रही है। 15 जुलाई तक कृषक हेल्प लाईन में कुल 57 फोन कॉल्स प्राप्त हुए हैं जिनका सफल समाधान किया जा चुका है।
            ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार कृषकों को कृषि संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हों एवं किसी भी कृषक को समस्या का सामना न करना पडे़, इस उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कृषक हेल्पलाईन की स्थापना कर जिले के कृषकों को जिला प्रशासन से सीधा जोड़ दिया गया है, जिससे कृषक अपनी समस्याएॅ हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से सीधा जिला प्रशासन अथवा स्वयं कलेक्टर के पास रख सकते हैं। कलेक्टर द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए कृषकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
            कलेक्टर की इस पहल से कृषक काफी प्रसन्न हैं, एवं आये दिन किसानों के द्वारा हेल्पलाईन नंबर का उपयोग कर अपनी समस्याओं का निदान पाया जा रहा है।