Monday 1 July 2019

हथकरघा और हस्थ शिल्प प्रदर्शनी का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में किया शुभारंभ


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में लगे हस्थशिल्प ओर हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से आए बुनकरों की कला ओर मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हस्तशिल्प ओर हथकरघा की प्रदर्शनी का आयोजन बुनकरों की कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने का भी काफ़ी सार्थक प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  बुनकरों को हर सम्भव मदद सरकार के द्वार दी जाएगी। साथ की छत्तीसगढ़ की कला देश ओर दुनिया तक पहुँचे उसके भी ओर बेहतर प्रयास किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि यहाँ लगाई गई छत्तीसगढ़ के हाथकरघा ओर हस्तशिल्प प्रदर्शनी में सिल्क के कपड़े प्राकृतिक रंग से  तैयार किए गये हे। जैसे पीला रंग गेंदे के फूल से बनाया गया हे। काला रंग मशरूम ओर प्याज़ के रंग से तैयार किया गया है। इस प्रकार कोसे के कपड़े जो थान में यहाँ उपलब्ध है, वेज़ीटेबल कलर से उन्हें कलर किया गया है, जो कि यहाँ आने वाले लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना है। इस प्रदर्शनी मे छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जाँजगीर-चाम्पा सहित विभिन्न जिलो से आए बुनकरों ने कोसा, हथकरघा, के वस्त्रों के अलावा छत्तीसगढ़ के क्राफ़्ट को भी बिक्रय हेतु प्रदर्शित किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.