छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अभिसरण से दो हजार आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मनरेगा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी राशि से चालू वित्तीय वर्ष में इन भवनों का निर्माण किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने मनरेगा अभिसरण से दो हजार आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए सहमति प्रदान की है।
      उल्लेखनीय है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण छह लाख 45 हजार रूपए की लागत से किया जाएगा। इनमें से पांच लाख रूपए मनरेगा मद से और एक लाख 45 हजार रूपए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस तरह दो हजार आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण में 129 करोड़ रूपए की लागत आएगी। इनमें से 100 करोड़ रूपए मनरेगा अभिसरण से और 29 करोड़ रूपए का अंशदान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाएगी।