Wednesday 13 March 2019

सत्रह लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब पुलिस कार्रवाई में जब्त




शिवपुरी। पुलिस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई।
14 लाख की कीमत के वाहन भी जब्त किए, आचार संहिता में जारी है कार्रवाई
शिवपुरी. पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में अब तक लगभग 230 प्रकरण दर्ज कर 236 आरोपियों को गिरफ्तार करके 17 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जब्त की गई है। इस मामले में दो चार पहिया वाहन, तीन मोटर साइकिल, जिनकी कीमती 14 लाख 45 हजार रुपए के वाहन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने आज बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे जिले में देसी कच्ची अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध 15 फरवरी से अभियान चलाया गया है, जो 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा।
जिले के सुभाषपुरा, सतनवाड़ा, अमोला, करेरा, रन्नोद, बैराड़, पोहरी, कोतवाली शिवपुरी, देहात थाना, फिजिकल कॉलेज थाना, बदरवास आदि क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही लगातार सभी जगह जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.