Wednesday 20 March 2019

हवाओं के साथ तेज बारिश, कई इलाकों में पानी भरा और पेड़ गिरे



बैतूल। बैतूल में बुधवार दोपहर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। सुबह से ही यहां काले बादल छाए हुए थे। करीब 20 मिनट तक तेज बारिश होती रही। इस बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। इधर तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ भी गिरने की भी खबरें मिली हैं। बारिश से गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई।
मौसम विभाग ने भी आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह ट्रेंड मार्च के महीने में हर बार देखने को मिलता है, जो कि इस बार भी जारी रहेगा। महीने के अंत में 27 और 28 मार्च के आस-पास एक बार फिर से बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी दो दिनों में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर आदि स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। पशिचमी विक्षोभ के चलते जम्मू एवं कश्मीर व हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना है जिसका असर मध्य प्रदेश पर भी हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.