Wednesday 20 March 2019

जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर को सीआरपीएफ ने किया गिरफ्तार



राज्य के नक्सल सेल में दर्ज है पकड़े गए आरोपी नक्सली का नाम, हो रही पूछताछ
सुकमा.  सीआरपीएफ ने बुधवार को एक जनमिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सल आरोपी आईईडी लगाने में एक्सपर्ट है और उसका नाम राज्य की नक्सल सेल में भी दर्ज है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दोरनापाल थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 150 वाहिनी के कमांडेंट को सूचना मिली कि एक संदिग्ध नक्सली वाहन का इंतजार में कामापेदागुड़ा के पास खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी पिंटू यादव के नेतृत्व में क्विक एक्शन टीम और दोरनापाल थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग को भेजा गया और आरोपी नक्सली को धरदबोचा। पूछताछ पर पता चला कि नक्सली ओयाम जोगा चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मीनपा का रहने वाला है और जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर है। सीआरपीएफ ने नक्सली को पुलिस के सौंप दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.