भाटापारा
में नियुक्त आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रविवार देर रात थाने में ही अपने पति को सर्विस
रिवॉल्वर से गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। पति को गोली मारने के बाद इंस्पेक्टर ने भी आत्महत्या का
प्रयास किया, लेकिन
उन्हें बचा लिया गया। वारदात के पीछे बच्चे नहीं होने के कारण दोनों का विवाद
बताया जा रहा है।
रायपुर
रेल मंडल के अधिकारी भाटापारा पहुंचे, होगी कार्रवाई
जानकारी
के मुताबिक, करीब
दो साल पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनीता मिंज ने दीपक श्रीवास्तव से प्रेम विवाह
किया था। दीपक रेलवे मे बिल्हा मे पदस्थ हैं। दोनों के बच्चे नहीं हैं। बताया जा
रहा है कि रविवार देर रात पति दीपक आरपीएफ थाने में पहुंच गया। उस दौरान सुनीता नाइट
ड्यूटी पर थी। बच्चे को लेकर पति-पत्नी बात कर रहे थे, लेकिन फिर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद सुनीता ने 4 से 5 राउंड फायर कर दिया। इसमें से दो गोली
दीपक की कमर के निचले हिस्से में लगी। इसके बाद सुनीता ने खुद भी आत्महत्या का
प्रयास किया, लेकिन
उन्हें बचा लिया गया।
घटना
की जानकारी मिलते ही रायपुर रेल मंडल से कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी भाटापारा
पहुंच गए हैं। पति को गंभीर हालत में भाटापारा से रायपुर रेफर कर दिया गया। यहां
पर उनका उपचार जारी है। अब सुनीता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाटापारा पुलिस ने सुनीता को हिरासत में ले लिया है। सुनीता मिंज वर्तमान में
भाटापारा आरपीएफ इंस्पेक्टर है और करीब 1 साल पहले ही वे रायपुर आरपीएफ पोस्ट से सब
इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बनी थीं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.