Wednesday 20 March 2019

तेज बारिश के साथ भिलाई में गिरे ओले



भिलाई की सड़कों पर फैली ओले की चादर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
रायपुर.बादलों और हवा में नमी की वजह से कम हुई गर्मी अचानक लौटने पर बुधवार शाम 4 बजे के करीब राजधानी में काले बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। हल्की बूंदाबादी भी शुरू हो गई। उधर भिलाई में तेज बारिश के बीच ओले गिरे। ओले गिरने के चलते कई कारों के फ्रंट कांच फूट गए। सड़क पर ओले की चादर बिछ गई।
मौसम
मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान जताया था कि बुधवार को तापमान में आधा से एक डिग्री की वृद्धि रहेगी। समुद्र से आ रही नमी का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ पर अधिक है। रायपुर में इसका बहुत ही आंशिक असर है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण शाम को स्थानीय प्रभाव से हल्के बादल बनने की संभावना है। दिन में तो तेज धूप और गर्मी थी, लेकिन शाम 4 बजे अचानक आसमान में बादल छाने लगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.