Friday 15 March 2019

रायपुर में आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव, भीम सिंह बने मनरेगा के आयुक्त



राज्य सरकार ने चार आईएएस अफसरों के देर शाम प्रभार बदल दिये हैं। जिन आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले गये हैं उनमें 2003 बैच के  निरंजन दास अब सिर्फ प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बने रहेंगे। उन्हें नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
2006 बैच के आईएएस भुवनेश यादव को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस काॅरपोरेशन का एडिशनल चार्ज दिया गया है। भुवनेश के पास अभी स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और आयुक्त का प्रभार था। 2008 बैच के आईएएस भीम सिंह को मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है। साथ ही उन्हें संचालक कृषि विभाग एवं गन्ना आयुक्त का एडिशनल चार्ज दिया गया है। वहीं रीता शांडिल्य को महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त पद से मुक्त कर दिया गया है। 2008 बैच के आईएएस  सत्यनारायण राठौर को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.