Friday 22 February 2019

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए शहरों की पेट्रोल की कीमत

बिजनेस डेस्क: शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के भाव में वृद्धि देखने को मिली। आज पेट्रोल के कीमतों में जहां 14-15 पैसों का इजाफा हुआ तो वहीं डीजल 15-16 पैसे महंगा हो गया। देश के चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत क्रमशः 71.29, 76.93, 73.39, और 74.02 रुपये प्रति लीटर रही। जबकि एक लीटर डीजल का दाम क्रमशः 66.48, 69.63, 68.27, 70.25 रुपये है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। इस वजह से भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महंगाई जारी है। उधर, सरकार की योजना आम चुनाव से पहले देश में 20 हजार नए पेट्रोल पंप खोलने की है। गुरुवार को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने 2500 पेट्रोल पंपों के लिए आशय पत्र जारी किये। पिछले महीने ही पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत काम करने वाली सरकारी तेल कंपनियों ने 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 78,493 पेट्रोल पंप (रिटेल आउटलेट) खोलने के लिए आवेदन मंगवाये थे। भारत उन देशों में शामिल है जहां पेट्रोलियम उत्पादों की खपत बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश की अर्थव्यवस्था में 7-8 फीसद की सालाना वृद्धि को देखते माना जा रहा है कि यहां पेट्रोलियम उत्पादों की खपत भी चार फीसद की रफ्तार से बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.