Friday 8 February 2019

रायपुर :रायपुर में शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि रायपुर के इस प्राचीन महाविद्यालय की अनेक महत्वपूर्ण एवं गौरवशाली उपलब्धियां रही हैं। इस महाविद्यालय के विद्यार्थी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत से नई-नई ऊंचाईयों को छूने में सफल होंगे। बघेल ने महाविद्यालय की प्रगति के लिए राज्य शासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल स्वयं भी रायपुर के साइंस कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय भी विद्यार्थी वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से करते थे। वही उत्साह आज के विद्यार्थियों में भी देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.एन. वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि 1948 में इस कॉलेज की स्थापना हुई। 1985 में इसे आदर्श महाविद्यालय का दर्जा मिला और 1988 में यह स्वशासी महाविद्यालय बना। वर्तमान में यहां 2600 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। गौरव की बात है कि महाविद्यालय के 120 विद्यार्थियों ने पी.एच.डी. और डीलिट की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में 25 विद्यार्थी शोध कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.