Tuesday 12 February 2019

मिडकैप 0.14 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.30 फीसद की गिरावट, सेंसेक्स में 65 अंकों की गिरावट-निफ्टी

बिजनेस डेस्क: मंगलवार के कारोबारी सत्र में शुरुआती मामूली तेजी के बाद बाजार गिरावट दिखा रहा है। दिन के 1 बजकर 13 मिनट पर सेंसेक्स 65 अंकों की गिरावट के साथ 36,329 पर और निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 10,871 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 26 हरे और 24 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.14 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.30 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। दिन के 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 47 अंकों की तेजी के साथ 36,442 पर और निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 10,896 पर कारोबार कर रहा था। इस वक्त निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 30 हरे और 20 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.31 फीसद और स्मॉलकैप 0.16 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 36,395 पर और निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 10,888 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.18 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.21 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.14 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.85 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.55 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.52 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.33 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल
मंगलवार को सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 2.03 फीसद की तेजी के साथ 20745 पर, चीन का शांघाई 0.61 फीसद की तेजी के साथ 2670 पर, हैंगसेंग 0.17 फीसद की तेजी के साथ 28191 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2190 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 25053 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.07 फीसद की तेजी के साथ 2709 पर और नैस्डैक 0.13 फीसद की तेजी के साथ 7307 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.