Sunday 17 February 2019

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा फिट, 9 महीने बाद मैदान पर वापस लौटे

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 9 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने में सफल रहे हैं. उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी-20 घरेलू टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. साहा ने अपनी वापसी पर कहा, 'मेरे लिए यह सत्र की शुरुआत की तरह है.' साहा को पिछले साल 25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते समय कंधे में चोट लग गई थी. साहा के टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की कर ली है. ऋद्धिमान साहा सनराइजर्स हैदराबाद टीम हैं. इस बार आईपीएल के मुकाबले 23 मार्च से खेले जाएंगे. बंगाल के 34 साल के विकेटकीपर ने कहा, 'मैं कभी चयन के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता हूं. यह मेरे हाथ में नहीं है. मेरा ध्यान उन चीजों पर है, जिस पर मेरा नियंत्रण है. मैं उन मौकों को पूरी तरह भुनाने की कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे हाथ में है.' भारत को अगला टेस्ट मैच वनडे विश्व कप के बाद जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में खेलना है. मनोज तिवारी बंगाल की कप्तानी करेंगे. बंगाल ने पिछली बार 2010-11 में इस खिताब को जीता था. ग्रुप-डी में शामिल बंगाल इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को कटक के खिलाफ मैच से करेगा.
टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, विवेक सिंह, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाहबा अहमद, प्रदीप प्रमाणिक, कनिष्क सेठ, अशोक डिंडा, सयान घोष, ईशान पोरेल, प्रयास रे बर्मन और अयान भट्टाचार्य.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.