
प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 31 जनवरी की शाम तक 84.54% किसानों ने आवेदन जमा किये हैं। योजना में कुल 55 लाख 61 हजार 712 ऋण खाता धारक किसानों में से 47 लाख एक हजार 753 ऋण खाता धारक किसानों द्वारा ऋण माफी के लिये आवेदन भरे गये। इनमें से 31 लाख 55 हजार 909 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री भी की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 29 लाख 61 हजार 84 हरे ऋण खातों में से 25 लाख 8 हजार 916 किसानों द्वारा आवेदन भरे गये हैं। किसानों के 26 लाख 628 सफेद ऋण खातों में 17 लाख 86 हजार 911 किसानों ने आवेदन भरे हैं। अब तक किसानों द्वारा कुल 4 लाख 5 हजार 926 गुलाबी आवेदन भरे गये हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.