Wednesday 13 February 2019

कारोबार में सोना फिर हुआ सस्ता, सुस्त मांग से कितने कम हो गए दाम जानिए

बिजनेस डेस्क: बुधवार के कारोबार में भी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 30 रुपये सस्ता होकर 34,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली है जबकि वैश्विक स्तर पर सोना मजबूत हुआ है। सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 200 रुपये टूटकर 40,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमतों में इस गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त उठान के चलते देखने को मिली है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स के साथ-साथ रिटेलर्स की ओर से सुस्त मांग रही है। हालांकि मजबूत वैश्विक संकेतों ने सोने की गिरावट को थामने का काम किया है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 1,313.10 डॉलर प्रति औंस रहा है क्योंकि डॉलर कई सप्ताह के उच्चतम स्तर के बाद गिरावट दिखा रहा है, जिस वजह से कीमती धातु की मांग बढ़ गई। वहीं दूसरी ओर चांदी 0.19 फीसद के उछाल के साथ 15.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 30 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 34,050 रुपये और 33,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा है। बीते दो दिनों में सोने की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आ चुकी है। हालांकि गिन्नी के भाव 26,100 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.