Friday 1 February 2019

INDW vs NZW: बनीं 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर, छत्तीस साल की मिताली राज ने रचा इतिहास

INDW vs NZW:  भारतीय कप्तान मिताली राज शुक्रवार को 200 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई. छत्तीस साल की मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं. वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 149 रन पर आउट हो गई. मिताली ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन बनाए. मिताली 10 टेस्ट और 85 टी-20 मैच भी खेल चुकी हैं भारतीय महिला और न्यू जीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैमिल्टन के सडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैदान पर टॉस के लिए उतरते ही मिताली राज ने इतिहास रच दिया। यह उनके वनडे करियर का 200वां वनडे है। आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आठ विकेट से हरा दिया. हालांकि भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. रिकॉर्ड 200वां वनडे खेलने वाली कप्तान मिताली राज ने मैच से पहले ‘क्लीन स्वीप’ के लक्ष्य पर जोर दिया था, लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई उनकी टीम 149 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 29.2 ओवर में हासिल कर लिया तीसरे नंबर पर उतरी दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 90 गेंद में 52 रन बनाए. भारत का स्कोर 35वें ओवर में चार विकेट पर 117 रन था और पूरी टीम 44 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई. मिताली ने मैच के बाद कहा,‘मुझे न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीतने की खुशी है. मुझे खुशी है कि दीप्ति और जेमिमाह जैसी युवा खिलाड़ियों ने रन बनाए. गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम आज ज्यादा रन नहीं बना सके दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी. भारतीय पुरूष टीम भी सीरीज के तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में यहां 92 रन पर आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड के लिए एना पीटरसन ने 10 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ली ताहूहू को तीन विकेट मिले. पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का प्रदर्शन इतना दमदार था कि मध्यक्रम को खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी. हरमनप्रीत कौर यहां बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन 40 गेंद में 24 रन ही बना सकी अपने 200वें वनडे में मिताली भी कोई कमाल नहीं कर सकी और 28 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुई. न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने 57 और एमी सैटर्थवेट ने नाबाद 66 रन बनाए. मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज छह फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होगी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.