Friday 1 February 2019

अन्ना का रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ा, अनशन का तीसरा दिन

अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बढ़ा रक्तचाप, अनशन का तीसरा दिन
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का आज तीसरा दिन है। उनके चिकित्सक का कहना है कि अन्ना का रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ गई है। हजारे केन्द्र और महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार निरोधक निगरानीकर्ताओं की नियुक्ति तथा किसानों के मुद्दों के निपटारे की मांग पर राज्य के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि में तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं। डॉ. धनंजय पोटे ने कहा, मैंने शुक्रवार सुबह अन्ना की जांच की थी। उनका रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ी हुई है। अन्ना के समर्थन में उतरे स्थानीय नागरिकों ने केन्द्र और राज्य सरकारों पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। अन्ना के एक निकट सहयोगी ने बताया कि अनेक लोगों ने जिले के प्रभारी मंत्री राम शिंदे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.