Thursday 14 February 2019

आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए महानगरों में क्या रहा आज का भाव

बिजनेस डेस्क: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। आज देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 7 से 8 पैसा प्रति लीटर और डीजल 6 से 7 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 70.46 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि बीते दिन इसकी कीमत 70.39 रुपये प्रति लीटर रही थी। जबकि दिल्ली में डीजल की कीमत 65.73 रुपये हो गई है जो कि गुरुवार को 65.67 रुपये प्रति लीटर रही थी। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी महानगरों में देखा जाए तो सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल दिल्ली में बिक रहा है, क्योंकि यहां पर इस पर टैक्स की दर कम है। कोलकाता में आज पेट्रोल 72.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जो कि गुरुवार के भाव से 7 पैसे महंगा है, जबकि यहां डीजल की कीमत 67.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो कि बीते दिन के भाव से 6 पैसे ज्यादा है। वहीं मुंबई के लोगों को आज पेट्रोल 76.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.83 रुपये प्रति लीटर के भाव से खरीदना पड़ रहा है इसके अलावा चेन्नई में आज पेट्रोल 76.14 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जो कि बीते दिन के भाव से 8 पैसे महंगा है। वहीं यहां डीजल की कीमत 69.44 रुपये हो गई है, जबकि बीते दिन इसका भाव 69.37 रुपये प्रति लीटर रहा था। एनसीआर की बात करें तो आज नोएडा में पेट्रोल 70.35 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.