Friday 15 February 2019

मंत्री जयवर्द्धन सिंह से कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सुश्री राधिका आयंगर ने की भेंट





नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि शहरों की झुग्गी-बस्ती में रहने वाली महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिये द अर्थ इंस्टीट्यूट कोलंबिया यूनिवर्सिटी के साथ काम करने पर विचार किया जायेगा। सिंह ने यह बात यूनिवर्सिटी की सुश्री राधिका आंयगर से भेंट के दौरान कही। सिंह ने कहा कि भोपाल की झुग्गी-बस्ती में कार्य शुरू कर महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये प्रोजेक्ट बनाया जाये। प्रोजेक्ट सफल रहने पर इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जायेगा। सुश्री आयंगर ने कहा कि यूनिवर्सिटी कौशल प्रशिक्षण के लिये स्वयं पाठ्यक्रम तैयार करेगी और उसी अनुसार प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन गुलशन बामरा, अपर आयुक्त स्वतंत्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.