Saturday 2 February 2019

मंत्री अकील द्वारा रक्त संग्रहण चलित वाहिनी का लोकार्पण

मंत्री अकील द्वारा रक्त संग्रहण चलित वाहिनी का लोकार्पण
भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री आरिफ अकील ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल में रक्त संग्रहण चलित वाहिनी का लोकार्पण किया। अकील ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिये यह एक अच्छी पहल है। इसके जरिये युवा रक्तदाता जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकेगा। डॉ. सीमा नवेद ने बताया कि सर्वसुविधायुक्त इस वाहन के जरिये जगह-जगह से रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित कर जरूरतमंद व्यक्तियों की सुविधा के लिये उपलब्ध करवाया जायेगा।
स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे मंत्री
       



मंत्री आरिफ अकील के निर्देश पर आज शासकीय गैस राहत चिकित्सालय करोंद में नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गैस राहत विभाग के सौजन्य से गैस पीड़ित क्षेत्र में यह शिविर लगाया गया। इसमें जीवन ज्योति कॉलोनी के निवासियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंत्री अकील सुबह-सुबह शिविर का मुआयना करने पहुँचे और उन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। लगभग 15 विशेषज्ञों ने शिविर में अपनी सेवाएँ दीं। शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.