Friday 1 February 2019

मुख्यमंत्री कमल नाथ की उपस्थिति में हुआ नये स्वरूप में वन्दे मातरम

    शौर्य स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर पुलिस बैंड के साथ आरंभ हुआ मार्च, मार्च में शामिल हुए मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह, पी.सी.शर्मा तथा जीतू पटवारी, मुख्यमंत्री कमल नाथ की उपस्थिति में आज मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम का सामूहिक गायन नये स्वरूप मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन भी सम्पन्न हुआ। बढ़ी संख्या में जनसामान्य ने पहले शौर्य स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, फिर पुलिस बैंड के साथ मंत्रालय तक मार्च किया। पुलिस बैंड निरंतर देशभक्ति के गीतों की धुनें बजाता हुआ वल्लभ भवन की ओर अग्रसर होता रहा । शौर्य स्मारक से आरंभ हुए मार्च में सामान्य प्रशासन, सहकारिता तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, विधि-विधायी कार्य एवं जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी.शर्मा तथा खेल एवं युवा काल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी सम्मिलित हुए। नये स्वरूप में आरंभ हुए वन्दे मातरम् कार्यक्रम के लिए प्रात: 10:00 बजे से ही शौर्य स्मारक पर जनसामान्य का एकत्र होना आरंभ हो गया था। इस अवसर पर उपस्थित मंत्रीगण तथा अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा शौर्य स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद बढ़ी संख्या में एकत्र लोग पुलिस बैंड के साथ वल्लभ भवन स्थित सरदार पटेल पार्क की ओर अग्रसर हुए। पुलिस बैंड द्वारा ''नन्हा मुन्ना राही हूँ'' और ''कदम कदम बढ़ाये जा- खुशी के गीत गाये जा'' जैसे देशभक्ति पूर्ण तरानों की धुनें पूरे मार्ग में प्रस्तुत की गईं। राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत जनसमुदाय पूरे उत्साह से सरदार पटेल पार्क की ओर अग्रसर हुआ। सरदार पटेल पार्क को वन्दे मातरम् कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से सजाया गया था। मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा कार्यक्रम के लिए फूड कोर्ट की व्यवस्था भी की गई थी। मुख्यमंत्री कमल-नाथ की उपस्थिति में सरदार पटेल पार्क में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् ओर राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन हुआ। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.आर.मोहन्ती, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद सेमवाल, अपर मुख्य सचिव वन के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आई.सी.पी.केसरी सहित बड़ी संख्या में मंत्रालय, विंध्याचल तथा सतपुड़ा भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.