
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट से जिपलाइन कम्पनी के प्रतिनिधि असद जुबरान और पवन अनंत ने आज मंत्रालय में भेंट की । इस अवसर पर एनएचएम मिशन डॉयरेक्टर निशांत वरवड़े, डॉ. सुमित शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सिल्कॉन-वैली बेस्ड जिपलाइन कम्पनी के प्रतिनिधियों ने मंत्री सिलावट को द्रोण (ऑटोनामस स्माल एयर क्रॉफ्ट) के माध्यम से ढाई किलो भार की सामग्री को लगभग 80 किलोमीटर रेडियस में 15 से 20 मिनिट में तय स्थान पर पहुँचाने की व्यवस्था से अवगत करवाया। उन्होंने इस व्यवस्था को दूरस्थ ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत लाइफ-सेविंग ब्लड आदि सामग्री पहुँचाने में उपयोगी बताया। मंत्री सिलावट ने एनएचएम मिशन डॉयरेक्टर को निर्देश दिये कि कम्पनी के प्रस्ताव का परीक्षण करें।
No comments:
Post a comment
Note: only a member of this blog may post a comment.