Thursday 14 February 2019

पुलवामा अटैक: जम्मू , श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले, 37 जवान शहीद हुए

पुलवामा अटैक: जम्मू श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है। भारत सरकार ने इस कायराना हमले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्जा छीन लिया है। साथ ही सुरक्षाबलों को पूरी तरह से छूट दे दी गई है।मामले से जुड़ी हर जानकारी...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश को बांटने की आतंकवाद की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान, कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस समय सरकार और जवानों के साथ।
आतंक देश को तोड़ नहीं सकता। हमला बहुत ही निंदनीय।
पुलवामा हमले में यूपी के 12 जवान शहीद। यूपी सरकार ने बताए शहीदों के नाम।
पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच में शामिल होने के लिए NSG के विशेषज्ञों और NIA के जांचकर्ताओं की टीम शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर रवाना हो गई।
वंदे मातरम एक्सप्रेस की लांचिंग के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है।
मैं समझ रहा हूं कि लोगों का खून खौल रहा है।
शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।
पाकिस्तान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।
पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है।
हम जीतने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
CCS की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, बैठक में शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में पाकिस्तान से एमएनएफ का दर्जा वापस लेने का फैसला।
जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को दुनिया में करेंगे बेनकाब।
आतंकी हमले के गुनाहगार और मददगार नहीं बचेंगे।
जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह।
कुछ ही देर में जारी होगा आधिकारिक बयान।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर बोले, पाकिस्तान को हमले की कीमत चुकानी होगी।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में
55 मिनट तक चली CCS की बैठक।
अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तुरंत सभी आतंकवादी समूहों को समर्थन और सुरक्षित पनाह देना बंद करे।
भारतीय युवा कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा नेताओं के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द किए गए।
CRPF ने आतंकी हमले में 37 जवानों की मौत की पुष्टि की।
कुछ ही देर में शुरू होगी CCS की बैठक, बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
बैठक में गृहमंत्री, रक्षामंत्री और वित्तमंत्री भी शामिल होंगे।
CCS की बैठक के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भारत लौटीं।
अमेरिका से इलाज कराकर लौटे अरुण जेटली भी बैठक में होंगे शामिल।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सख्‍त एक्शन का फैसला लिया जा सकता है।
दोपहर 12 बजे पुलवामा जाएंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह।
NSG व NIA की टीम भी मामले की जांच के लिए जम्मू कश्मीर जाएगी।
18 सितंबर 2016 को उरी में हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था इस आतंकी हमले का बदला।
हमले के बाद देश में उठी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग।
अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के देशों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए वे भारत के साथ खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.