Saturday 9 February 2019

छत्तीसगढ़ में लौटेगी ठंडक, सरगुजा और बिलासपुर में बारिश हुई ,तापमान ने उथल पुथल मचा दी

राजस्थान के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचा ऊपरी हवा का चक्रवात गुजर चुका है, लेकिन इसने प्रदेश भर में बौछार कर दी। सरगुजा, बिलासपुर संभाग में अच्छी बारिश हुई। बादल और बारिश ने तापमान में उथल पुथल मचा दी। रायपुर में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री से लुढ़कर 27.4 डिग्री पहुंच पर गया, लेकिन न्यूनतम तापमान उछाल मारकर 22.4 डिग्री पर जा पहुंचा, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक हैं। गुरुवार की दोपहर से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो चुका था। बादल धीरे-धीरे प्रदेश के आसमान में छा गए। रात होते-होते बादलों ने चांद-तारों को ढंक लिया। शुक्रवार की सुबह से सूरज और बादलों का आना-जाना लगा रहा। दोपहर होते-होते काले घने बादलों ने एकाएक बरसना शुरू कर दिया। हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई, लेकिन इतनी जरूर हुई कि धरती गीली हो गई। इसके बाद मौसम खुल भी गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक शनिवार को रायपुर का पारा चार-पांच डिग्री गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच सकता है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.