Friday 15 February 2019

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राज्य प्रशासनिक सेवा के 30 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राजभवन में भेंट की। पटेल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से सामाजिक जीवन के अपने अनुभवों को सांझा किया। पटेल ने अधिकारियों से कहा कि अभी तक जो पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त किया है, उसे जमीनी हकीकतों के साथ क्रियान्वियन आपका दायित्व है। पढ़ाई और फील्ड में काम करना दो अलग-अलग बातें हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपको नित-नये अनुभव होंगे। बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। ग्रामीण परिवेश की विशिष्टताओं और संवेदनशीलता के साथ कार्य करेंगे, तो कार्यक्षेत्र में अवश्य सफल होंगे। प्रशिक्षु सुश्री सम्पदा सराफ और आशुतोष गोस्वामी ने राज्यपाल को अपने 6 माह के प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव बताये। कार्यक्रम का संचालन प्रशासन अकादमी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अभय बेडेकर ने किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक कवीन्द्र कियावत विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल पटेल को 'पढ़ें भोपाल' कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञानवर्धक और रूचिकर पुस्तकें भेंट की गईं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.