Saturday 12 January 2019

सूर्य नमस्कार भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग : जनसम्पर्क मंत्री शर्मा

शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखता है योग : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी
सामूहिक सूर्य नमस्कार समारोह संपन्न ,स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर राजधानी में आयोजित राज्य-स्तरीय सूर्य नमस्कार समारोह में जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए। शर्मा ने कहा कि सूर्य नमस्कार भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, इससे व्यक्तित्व तेजस्वी बनता है। डॉ. चौधरी ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखता है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों ने कार्यक्रम मे भाग लिया। योग दिवस पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पुरातन परंपरा है। इससे शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि होती है। व्यक्ति पुरूषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति कर मानव जीवन को सार्थक कर सकता है। जनसम्पर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि सूर्य-नमस्कार और योग प्राणायाम को दिनचर्या मे शामिल करने से स्वस्थ और सुखी जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर आदर्श नागरिक बनें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.