Thursday 31 January 2019

रायपुर : समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना जारी रहेगी

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के लिए गठित समिति की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को आगे भी जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई। भेंड़िया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित तीर्थयात्रा योजना,सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजना सहित दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाए। बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव ईमिल लकड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ योजना समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा तीर्थ यात्रा कोष के वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के संचालन का अतिरिक्त प्रभार  पंकज वर्मा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिए जाने का निर्णय लिया गया। समिति में दिव्यांग कल्याण के विषय विशेषज्ञ अथवा वरिष्ठ नागरिकों से अशासकीय सदस्य मनोनीत करने संबंधी चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,गृह,वित्त और जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित समाज कल्याण विभाग के संचालक रजत कुमार उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.