Thursday 24 January 2019

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की तेजी-निफ्टी

बिजनेस डेस्क
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 201 अंकों की तेजी के साथ 36,396 पर और निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 10,894 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अगर इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.37 फीसद और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 86 अंकों की मजबूती के साथ 36,195 पर और निफ्टी 18 अंकों की मजबूती के साथ 10,849 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों का हाल
आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 3 मिनट पर जापान का निक्केई 1.02 फीसद की तेजी के साथ 20783 पर, चीन का हैंगसेंग 1.34 फीसद की तेजी के साथ 27486 पर, चीन का शांघाई 0.51 फीसद की तेजी के साथ 2604 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.92 फीसद की तेजी के साथ 2164 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 24533 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.14 फीसद की तेजी के साथ 2642 पर और नैस्डैक 0.68 फीसद की तेजी के साथ 7073 पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.