Wednesday 23 January 2019

सौभाग्य सुंदरी व्रत क्यों रखा जाता है, आइए जाने

हिंदू धर्म में व्रत-पूजा का खास महत्व है, 23 जनवरी बुधवार को सौभाग्य सुंदरी व्रत है. बुधवार को माघ मास की तृतीया तिथि है. सौभाग्य सुंदरी व्रत से महिला को संतान और अच्छे पति का सुख प्राप्त होता है. कन्याओं को मनचाहा पति मिलता है. कन्याओं की शादी अच्छे घर में हो जाती है. माघ मास की तृतीया तिथि को तीज की तरह ही मनाते हैं. तृतीया तिथि माता गौरी पार्वती की जन्म तिथि मानी जाती है. मान्यता है कि मां पार्वती ने घोर तपस्या कर शंकर जी को वर रूप में प्राप्त किया था. इसके बाद गणेश जी और कार्तिकेय जैसे दो बेटे प्राप्त हुए. तभी से अगहन तृतीया को सौभाग्य सुंदरी की व्रत पूजा होती है. इसमें महिलाएं और कन्याएं तीज की तरह सजती संवरती हैं. पूरे शिव परिवार की पूजा करती हैं. महिलाओं के इस व्रत पूजा से बहुत लाभ मिलता है. शिव परिवार की पूजा से घर में धन और ऐश्वर्या की कमी नहीं होती है. धन और अन्न से भंडार भरा रहता है. इसमें हर चीज 16-16 होती है
कन्या और महिला क्या तैयारी करें
सुबह गंगा जल डालकर स्नान करें
व्रत शुरू करें और सोलह श्रृंगार करें
इस दिन लाल साड़ी या लाल जोड़ा ही पहनें
इस दिन कन्याओं और महिलाओं को मेहंदी लगानी चाहिए
शिव परिवार की पूजा करें
सजने संवरने में लाल, हरी चूड़ियां, काजल, बिंदी का भी प्रयोग करें. लाल चुन्नी भी ओढ़ें.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.