Monday 7 January 2019

जनहितैषी कार्यो से कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग को दें नई पहचान

मंत्री हर्ष यादव ने कुटीर और ग्रामोद्योग गतिविधियों की जानकारी ली ,कुटीर और ग्रामोद्योग एवं नवीन नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने आज मंत्रालय में अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव सलीना सिंह ने प्रजन्टेशन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री यादव ने वचन-पत्र 2018 में कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय संस्थाओं का लाभ निर्धन तबके को प्राथमिकता से मिलना चाहिए। शिल्पकारों, बुनकरों और हस्त शिल्पियों के विकास के लिए कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाये। जनहितेषी कार्यो से कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग को नई पहचान देने के प्रयास किये जायें। मंत्री हर्ष यादव ने बैठक में विभागीय संस्थाओं मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड, रेशम संचालनालय मध्यप्रदेश सिल्क फेडरेशन आदि के कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर आयुक्त हस्तशिल्प नीरज दुबे, प्रबंध संचालक खादी ग्रामोद्योग मधु खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी माटी कला बोर्ड उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.