Monday 7 January 2019

NBFC के साथ बैठक से पहले दास ने कहा, बैंकिंग व्यवस्था में तरलता संकट की स्थिति


बिजनेस डेस्क: एनबीएफसी कंपनियों से मुलाकात के ठीक एक दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था में तरलता की स्थिति को बनाए रखने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी भी इसकी जरूरत होगी, उसे पूरा करने के लिए कदम उठाया जाएगा।दास ने कहा कि तरलता के कारण 'नुकसान' होने नहीं दिया जाएगा और सावधानी के साथ उपायों को लागू किया जाएगा।दास ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद कहा कि आरबीआई को वर्तमान तरलता की स्थिति का 'अंदाजा' है और बैंक ने ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओज) के जरिए 60,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी बाजार में डाली है।उन्होंने कहा, "तरलता के मुद्दे को लेकर मैं यह कहना चाहूंगा कि यह कुछ ऐसा है, जिस पर आरबीआई लगातार नजर रखता है और जब भी जरूरत होती है, कदम उठाता है, ताकि तरलता की कमी से निपटा जा सके।"उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि आरबीआई ऐसी स्थिति नहीं चाहता है कि तरलता की कमी के कारण नुकसान होने लगे। तरलता बढ़ाने के उपाय बहुत ही सावधानीपूर्वक किए जाते हैं और यह जरूरत के मुताबिक ही किया जाता है। क्योंकि तरलता की अधिकता से भी बुरा असर होता है।"गौरतलब है कि आईएलएंडएफस संकट के बाद बैंकिंग व्यवस्था में तरलता संकट की स्थिति पनप रही है। आईएलएंडएफएस पर करीब 91,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.