Saturday 26 January 2019

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य स्तरीय समारोह में किया किया ध्वाजारोहण

प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और नागरिकों को सम्बोधित किया।
राज्यपाल ने ध्वजारोहण के पश्चात् गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैण्ड दल ने उपनिरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में ‘‘जन गण मन’’ की धुन बजाई । राज्यपाल ने हर्ष के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े।
आकर्षक परेड का प्रदर्शन
हर्ष फायर के बाद परेड कमाण्डर एस.डी.ओ.पी. जावरा जिला रतलाम श्री आशुतोष बागरी (भापुसे) और परेड टू-आई सी. उप पुलिस अधीक्षक अशोक नगर श्री संदीप कुमार निंगवाल के नेतृत्व मे गणतंत्र दिवस परेड का प्रदर्शन किया गया।परेड में निरीक्षक एल.एल.नायक ने सी.आई.एस.एफ., निरीक्षक श्री प्रदीप पांडे ने मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल, निरीक्षक अंकुश परते ने एस.टी.एफ, निरीक्षक पंकज द्विवेदी ने जिला पुलिस बल/रेल पुलिस (पुरूष), उप निरीक्षक के.बी.गामी ने गुजरात रिजर्व पुलिस बल, उपनिरीक्षक सुश्री पूनम कटारे ने जिला पुलिस बल (महिला)/वि.स.बल, कंपनी कमांडर डी.आर.वर्मा ने मध्यप्रदेश होमगार्ड, सहायक जेल अधीक्षक विकास तिवारी ने जेल विभाग(पुरूष), सहायक जेल अधीक्षक सुश्री मनीषा यादव जेल विभाग (महिला), सेवानिवृत्‍त नेवी कमाण्‍डर श्री उदय सिंह ने भूतपूर्व सैनिक, सीनियर अन्‍डर ऑफिसर हर्ष चतुर्वेदी ने एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) , सीनियर कैडेट कैप्टन आकाश यादव ने एन.सी.सी नेवल विंग, कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर पीयूष भडाना ने एन.सी.सी.एयर विंग, सीनियर अंडर ऑफिसर रविना तेलंग ने सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. आर्मी विंग गर्ल्स, कमाण्डर आदित्‍य राठौर ने स्काउट्स(बॉयज), कमाण्डर रूमेजा जैहरा ने गाइड (गर्ल्स), कमाण्डर योगेश सिंह सिकरवार ने पुलिस (बॉयज), कमाण्‍डर मुबरिसरा अंजुम ने शौर्य दल, उप निरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में श्वान दल सहित 20 प्‍लाटूनों ने आकर्षक परेड की। गणतंत्र दिवस परेड में मणिपुर सशस्‍त्र पुलिस प्‍लाटून का नेतृत्‍व उप निरीक्षक श्री सेमसन वाईकहोम ने किया था । इसी प्रकार इस वर्ष गुजरात रिजर्व पुलिस बल गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित हो रहा है। जिसका नेतृत्‍व पुलिस उप निरीक्षक  के.बी.गामी ने किया। उप निरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में श्वान दल ने भाग लिया ।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
परेड के पश्चात् विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । लोक संस्‍कृति विभाग के कलाकारों ने भील जनजाति का मनमोहक भगोरिया लोकनृत्‍य प्रस्‍तुत किया । इसके बाद 20 विभागों ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संदेश देती हुई आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया।

सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कार घोषित
गणतंत्र‍दिवस परेड में सशस्त्र बलों में सर्वोत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने पर म.प्र. विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी को प्रथम, सीआईएसएफ की टुकड़ी को द्वितीय एवं जेल विभाग (पुरुष) टुकड़ी को तृतीय पुरस्‍कार घोषित किया। गैर शस्‍त्र दलों में एन.सी.सी. एयर विंग दल को प्रथम, एन.सी.सी.सीनियर गर्ल्स को द्वितीय तथा शौर्य दल को तृतीय पुरस्‍कार घोषित किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेणी में डीपीएस स्कूल नीलबड़ को प्रथम, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय आनंदनगर को द्वितीय, सेंट जेवियर स्कूल भेल को तृतीय तथा शारदा विद्या मंदिर केरवा रोड के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। विभागीय गतिविधियों पर आधारित विकास प्रदर्शिनियों की श्रृंखला में पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय विभाग की झाँकी को प्रथम, पर्यटन विभाग की झाँकी द्वितीय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की झाँकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.