Wednesday 23 January 2019

IND vs NZ: बुधवार को टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेजबान टीम को 8 विकेट से रौंद डाला

बुधवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे में कीवियों को 8 विकेट से रौंद डाला. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 75 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा शिखर धवन ने 103 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 6 चौके जमाए. उन्होंने अपनी 26वीं वनडे फिफ्टी पूरी की. नेपियर के मैक्लीन पार्क में धवन ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. 33 साल के धवन वनडे इंटरनेशनल करियर में सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में पांच हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में हैं भारत के लिए सबसे कम पारियों में 5,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 114 पारियों में इस मुकाम को छुआ, वहीं धवन ने 118 पारियों में 5,000 रन पूरे किए. मजे की बात है कि ब्रायन लारा ने भी अपने पांच हजार वनडे रन 118 पारियों में ही पूरे किए थे ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल की बात करें, तो सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अफ्रीकी तजुर्बेकार बल्लेबाज हाशिल अमला के नाम है. उन्होंने 101 पारियों में यह कारनामा किया था. विराट के अलावा सर विवियन रिचर्ड्स भी 114 पारियों में ही पांच हजारी बने थे.
वनडे इंटरनेशनल: कम पारियों में 5,000 रन
हाशिम अमला: 101 पारियां (6 साल 313 दिनों में )
विव रिचर्ड्स: 114 पारियां (11 साल 237 दिनों में )
विराट कोहली: 114 पारियां ( 5 साल 95 दिनों में )
ब्रायन लारा: 118 पारियां ( 6 साल 359 दिनों में)
शिखर धवन: 118 पारियां ( 8 साल 95 दिनों में )

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.