Wednesday, 16 January 2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजना

मंत्री इमरती देवी ने भरवाये किसानों के आवेदन-पत्र
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बुधवार को ग्वालियर जिले में डबरा विकाखखंड के ग्राम करियावटी में जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को योजना की जानकारी देते हुए लाभान्वित होने के लिये प्रोत्साहित किया। इमरती देवी ने योजनान्तर्गत किसानों के आवेदन-पत्र भरवाये और उन्हें पावती भी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाये। कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। किसानों तक जानकारी पहुँचाकर उनके आवेदन-पत्र समय पर जमा कराये। महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में किसानों से आवेदन जमा करवाये जा रहे हैं। जिन किसानों के ऋण खाते आधार सीडेड हैं, उनके नाम हरे रंग की सूची में हैं। जिन किसानों के ऋण खाते आधार सीडेड नहीं हैं, उनके नाम सफेद रंग की सूची में हैं। जिन किसान के नाम दोनों सूचियों में नहीं हैं और वह आवेदन करना चाहते हैं, तब वह गुलाबी रंग का फार्म भरेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.