Thursday 17 January 2019

गणतंत्र दिवस परेड की होगी रिहर्सल, आज से राजपथ प्रत्येक दिन तीन घंटे रहेगा बंद

गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को राजपथ पर आयोजित की जाएगी। राजपथ पर परेड की रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी। विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।
ऐसे में रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर राजपथ पर क्रॉसिंग पर भी प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने रिहर्सल के चलते राजपथ की तरफ न आने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) आलोक कुमार का कहना है कि लोग एडवांस में अपनी यात्रा को प्लान कर लें और राजपथ और इंडिया गेट की तरफ आने से बचें। कुछ मार्गों के बंद होने से अन्य मार्गों पर ट्रैफिक बढ़ सकता है। ऐसे में लोग धैर्य रखें।
पूर्वी-पश्चिमी आने-जाने के लिए
रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, एस. भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वी राज रोड, सफदरजंग रोड, कमल एटातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड। इसकेअलावा रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड।
तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड और देशबंघु गुप्ता रोड आदि जगह होकर जा सकते हैं। उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुल बंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं।
सिटी बसें यहां हो जाएंगी खत्म
कृष्णा मेनन मार्ग, उद्योग भवन, सुनहेरी बाग रोड, त्यागराज मार्ग, पार्क स्ट्रीट, पहाड़गंज का आराम बाग चौक, कमला मार्केट, वेलोड्रम रोड, भैरों मंदिर प्रगति मैदान के पास, हनुमान मंदिर, निगम बोघ घाट, बुद्ध विहार (आईएसबीटी), मोरी गेट व आईएसबीटी सराय काले खां
उत्तर-दक्षिण आने-जाने के लिए
उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं। इसके अलावा अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर, सफदरजंग रोड, कौटिल्या मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोलचक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग होकर आगे जा सकते हैं। इसके अलावा पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं।
नार्थ और साउथ ब्लॉक में काम करने वाले ये रूट लें
साउथ साइड से आने वाले लोग साउथ एवेन्यू, डारा शिकोह रोड, हुकमीमय रोड, साउथ सुनकेन रोड व राष्ट्रपति भवन होकर साउथ और नार्थ ब्लॉक जा सकते हैं। दक्षिण साइड से लोग ब्रस्सी एवेन्यू, नार्थ सुनकेन रोड, होकर जा सकते हैं।
इन चीजों के उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में पारा-ग्लाईडर्स, पारा-मोटर्स, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोर्ट से उड़ने वाले एयरक्राफ्ट, गर्म एयर बैलून, छोटे साइज के पावर वाले एयरक्राफ्ट आदि के उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। ये प्रतिबंध नौ फरवरी तक रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.