

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 2.0 से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं। अक्षय इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आए थे और उन्होंने विलेन का रोल निभाया था। अब अक्षय कुमार साउथ की एक और बड़ी फिल्म में विलेन बने नजर आ सकते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार इस बार यह नेगेटिव किरदार फिल्म 2.0 के निर्देशक शंकर की ही फिल्म इंडियन 2 में निभाएंगे। अक्षय इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ये पहली बार होगा जब कमल हासन और अक्षय कुमार किसी फिल्म में एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। यह मेगा बजट फिल्म साल 1994 में आई फिल्म 'इंडियन' का ही रीमेक है। जिसमें कमल हासन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इंडियन 2 में भी कमल हसन हीरो का किरदार अदा करते हुए लीड रोल में होंगे। हाल ही में फिल्म के निर्देशक शंकर ने इंडियन 2 का एक पोस्टर रिलीज किया था। इस पोस्टर में कमल हासन नजर आए थे।खबरों के अनुसार निर्देशक शंकर फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार के काम से बेहद खुश हैं और इंडियन 2 में भी उन्हें अहम रोल दे रहे हैं। पहले शंकर ने इस रोल के लिए अजय देवगन से संपर्क किया था। लेकिन डेट्स की दिक्कत की वजह से अजय देवगन को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.