
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अयोध्या मुद्दे पर जमीन अधिग्रहण वापस लेने संबंधी केंद्र की अर्जी का स्वागत किया है. उमा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला सराहनीय है. पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने. वहीं यूपी में सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मायावती पर संकट आएगा तो उन्हें कौन बचाएगा. उमा भारती ने सलाह दी कि मायावती संकट के वक्त मेरे मोबाइल पर कॉल कर सकती हैं उमा भारती ने कहा कि गठबधंन तब सफल होता है जब वह किसी सिद्धांत पर बना हो, लेकिन इस गठबंधन का अतीत बहुत दुखद रहा है. इसलिए मुझे चिंता हो रही है कि इस बार मायावती पर कोई संकट आया तो कौन बचाने आएगा? मायावती को मेरा मोबाइल नंबर दे देना, जब भी उन्हें परेशानी हो मुझे फोन कर दें, मैं तुरंत बचाने पहुंच जाऊंगी दरअसल, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती मंगलवार को आगरा में ओडीएफ सेमिनार में शिरकत करने पहुंची थीं. उन्होंने ओडीएफ अभियान में सहयोग देने वाले प्रधानों और स्वच्छताग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किए. इसके बाद लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने आगरा जिला और शहर को ओडीएफ घोषित होने पर प्रशासन को बधाई दी वहीं, ब्रज क्षेत्र की मीटिंग में शामिल होने आए यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी अयोध्या मसले पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि भगवान राम की वजह से भारत की पहचान है. सभी राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं. चौधरी ने कहा कि विवादित जमीन के अतिरिक्त जमीन वापसी की कोशिश सराहनीय है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.