Friday 1 June 2018

शांगरी-ला डायलॉग में बोले पीएम मोदी- भारत-चीन एक साथ मिलकर करें काम

शांगरी-ला डायलॉग में बोले पीएम मोदी- भारत-चीन एक साथ मिलकर करें काम

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ करीब एक महीने बाद पहली बार हुई अनौपचारिक वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जब भारत और चीन एक साथ विश्वास और भरोसे के साथ काम करे तो एशिया और दुनिया का भविष्य बेहतर होगा।
शांगरी-ला डायलॉग के दौरान सिंगापुर में अपने महत्वपूर्ण भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और चीन ने कई मुद्दों पर बात करते हुए और सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए बेहद समझदारी और परिपक्वता का परिचय दिया है।
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आपसी दुश्मनी एशिया को पीछे की ओर लेकर जाएगी, जबकि एशिया में आपसी सहयोग नई शताब्दी को आकार देगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसी दुनिया है जो हमसे इस बात का आह्वान करती है कि हम बंटवारे और प्रतिस्पर्धा से ऊपर ऊठकर एक साथ मिलकर काम करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक मुक्त, खुले, समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र की वकालत है जो प्रगति एवं समृद्धि की साझा कवायद में हम सभी को समाहित करे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.