Monday 28 May 2018

किम से ट्रंप को अब भी शिखर वार्ता की उम्मीद

किम से ट्रंप को अब भी शिखर वार्ता की उम्मीद

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने रुख में नरमी के संकेत देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता के लिए स्थितियां अनुकूल हो रही हैं। वाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, 'यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है। हम 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। इसमें बदलाव नहीं आया है।’
प्योंगयांग से खुली शत्रुता का हवाला देते हुए ट्रंप ने बीते गुरुवार को सिंगापुर में किम के साथ 12 जून को होने वाली बैठक को रद्द कर कर दिया था। हालांकि उन्होंने 24 घंटे के अंदर इस पर अपना फैसला बदला और कहा कि उत्तरी कोरियाई अधिकारियों के साथ सार्थक बातचीत के बाद शिखर वार्ता अब भी हो सकती है।
ट्रंप ने कहा , ‘जब हम बात कर रहे हैं इस वक्त भी वहां बैठकें हो रही हैं। ’ उन्होंने कहा , ‘मुझे लगता है कि वहां बहुत सारी सद्भावना है।’उनकी टिप्पणी उत्तर कोरिया की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उसने कहा है कि किम शिखर वार्ता के लिए दृढ़ हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.