टी.बी
ग्रस्त 5
बच्चे राजभवन द्वारा गोद लिए
राज्यपाल
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज टी.बी मुक्त भोपाल अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत
राजभवन ने टी.बी पीड़ित 5
बच्चे गोद लिए । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2022 तक देश को टीबी मुक्त कराने के आव्हान
के तहत ही भोपाल से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। गोद लिये बच्चों की देख-रेख घर
जाकर राजभवन के अधिकारी स्वास्थ्य की देखभाल तब तक करेंगे जब तक वह पूरी तरह
स्वस्थ नहीं हो जाते हैं।
इस
अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ.एम मोहन राव तथा मध्यप्रदेश टी,बी. एसोसिएशन के सचिव बी.पी.सक्सेना,
टीबी अस्पताल के
अधिक्षक डॉ मनोज वर्मा तथा टीबी ग्रस्त बच्चे और उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.