Monday 7 May 2018

राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बैलगाड़ी पर सवार हुए, चलाई साइकिल

राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बैलगाड़ी पर सवार हुए, चलाई साइकिल

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में बैलगाड़ी पर यात्रा करके मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. इसके बाद केंद्र सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम को लेकर घेरने के लिए राहुल गांधी ने विरोध स्वरूप साइकिल भी चलाई.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर दाम में बढ़ोतरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो इसके खिलाफ कर्नाटक के कोल्लार में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता राज्य में जमे हुए हैं और लगातार चुनावी रैलियां कर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं.
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार पेट्रोलियम पदार्थों से 10 लाख करोड़ रुपये टैक्स वसूल चुकी है लेकिन दाम को लेकर आम लोगों को कोई राहत नहीं दी.
उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार साल 2014 से अबतक पेट्रोल, डीजल, और एलपीजी के जरिए 10 लाख करोड़ रुपये का टैक्स वसूल चुकी है लेकिन आम लागों को इसका कोई फायदा नहीं दिया.'
राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मोदी सरकार के चार सालों के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 67 फीसदी तक की कमी आ चुकी है.
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर राहुल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान में छू रही है लेकिन अच्छे दिन के वादे पर सरकार चुप है. बीजेपी क्रूर है और ईंधन के नाम पर लूट मचा रही है.
बैलगाड़ी के बाद कि साइकिल कि सवारी
बैलगाड़ी के अलावा साइकिल मार्च निकालकर भी राहुल गांधी ने महंगाई का विरोध किया. राहुल का कहना है कि कर्नाटक के लोग महंगाई से त्रस्त हैं. राहुल ने कहा कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और 10 दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा.
सिर्फ बात करते है मोदी जी’
राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार साल से मोदी जी किसानों की बात कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. राहुल के साथ विरोध मार्च में महिलाएं भी शामिल हुईं.
महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे राहुल की एक झलक पाने के लिए कोलार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग राहुल के इस अंदाज को कैमरे में कैद करने के लिए बेताब नजर आए.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.