Tuesday 22 May 2018

महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देने की मोदी सरकार तैयारी में जुटी


महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देने की मोदी सरकार तैयारी में जुटी

देश में पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि से बढ़ रहे जनाक्रोश और विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे को लगातार हवा देने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकार के भीतर आम जनता को इस बारे में कुछ राहत देने की तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसके लिए वित्त मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय के बीच विमर्श शुरु हो गया है। कोशिश इस बात की है कि आम जनता पर पड़ने वाले बोझ का कुछ हिस्सा केंद्र, राज्य और तेल कंपनियां उठायें। अगले दो दिनों के भीतर इसका ऐलान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.