Friday 11 May 2018

मुख्यमंत्री चौहान नसरूल्लागंज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए


मुख्यमंत्री चौहान नसरूल्लागंज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत 300 जोड़ों का विवाह तथा 16 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह के दौरान 35 पात्र जोड़ों को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से लाभान्वित भी किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव-दम्पत्तियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के लिये आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों/महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिसके कारण समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के माध्यम से प्रदेश में 18 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह सम्पन्न करवाया जा चुका है। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई भी दी।
नसरुल्लागंज कृषि उपज मण्डी से दशहरा मैदान तक सामूहिक बारात चल-समारोह भी निकाला गया, जिसका मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय नागरिकों के साथ पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री सुनील माहेश्वरी, श्रीमती अनीता राजेश लखेरा, श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित हजारों की संख्या में घराती-बाराती उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.