Sunday 20 May 2018

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र दतिया जिले के ग्रामीण अंचलों में पहुँचे

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र दतिया जिले के ग्रामीण अंचलों में पहुँचे

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्रामीण अंचलों में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी, विकास कार्यों की शुरूवात की। डॉ. मिश्र ने गाँव जुझारपुर में एक करोड़ 26 लाख रुपए लागत के पचोखरा जुझारपुर सड़क मार्ग का भूमि-पूजन किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के लिए योजनाएं लागू की है। योजनाओं में गरीब और किसान की विशेष चिन्ता की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना में सभी फायदे समाहित हैं।
डॉ. नरोत्तम मिश्र जिले के बसई भैरारेश्वर धाम पर बेतवा किनारे समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। उन्होंने समाजसेवियों से अपील की कि घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभांवित हो सकें। डॉ. मिश्र ने ग्राम कमथरा पहुंचकर सीमेन्ट ब्रिक्स समृद्धि इण्डस्ट्रीज का शुभारंभ किया। जिले के ग्राम उद्गंवा में लोगों ने ढ़ोल-नगाड़े और आतिशबाजी से जनसम्पर्क मंत्री का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.