Sunday 20 May 2018

पानी किसानों के खेतों में पहुँचाने से बढ़ा कोई काम नहीं:वित्त मंत्री मलैया

पानी किसानों के खेतों में पहुँचाने से बढ़ा कोई काम नहीं:वित्त मंत्री मलैया

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि किसानों के खेतों में समय पर पानी पहुँचाने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता। वित्त मंत्री आज दमोह में 315 करोड़ रूपये लागत की महत्वाकांक्षी सतधरू सिंचाई परियोजना के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद श्री प्रहलाद पटेल, विधायक श्री लखन पटेल और स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि सतधरू मध्यम सिंचाई परियोजना से 18 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। परियोजना से 65 गांव में सिंचाई और 100 गांव में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना में जमीन अधिग्रहण के लिये किसानों को 30 करोड़ रूपये और वन विभाग को 70 करोड़ रूपये दिये गये है। श्री मलैया ने बताया कि दमोह में 500 करोड़ रूपये लागत की सीतानगर मध्यम सिंचाई योजना को भी प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। इस सिंचाई योजना से 10 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि सतधरू परियोजना में वर्ष 2019 में बांध का काम पूरा कर लिया जायेगा। यहां प्रेशर पद्धति से खेतों में पानी पहुँचाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.